कर्नाटक चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं जिसको लेकर नेता लगातार कर्नाटक दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी भी चुनाव को लेकर एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार कर्नाटक दौरे पर हैं । राहुल गांधी लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं जिसको लेकर राहुल गांधी लिंगायत समुदाय के 12वीं शताबदी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर कुदाल संगम जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद राहुल गांधी की दो दिवसीय यात्रा शुरु हो गई। बता दें कि राहुल गांधी की एक हफ्ते में यह दूसरी बार कर्नाटक दौरा है।
बीजेपी का बड़ा वोट बैंक है लिंगायत समुदाय
दरअसल, चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं, जहां वो चुनाव को लेकर लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं बता दें कि, लिंगायत समुदाय का कर्नाटक में काफी प्रभाव हैं, जो कि प्रदेश की कुल आबादी का 17 फीसदी हैं. लिंगायत समुदाय को बीजेपी का बड़ा वोट बैंक भी माना जाता हैं।
राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर कुदाल संगम गए। जो कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत समुदाय के बेहद खास तीर्थस्थल में एक हैं जहां राहुल गांधी बसवा जयंती समारोह में शामिल हुए। बता दें कि बसवेश्वर की जयंती को बसव के रुप में मनाया जाता हैं।