RANCHI: नई नियोजन नीति के खिलाफ और राज्य में 1932 आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर राजधानी रांची समेत राज्यभर में प्रदर्शन किए जा रहे है।राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक लोबिन हेंब्रम शुरू से ही राज्य में 1932 आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रहे है।
अपने ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी
दरअसल लोबिन हेंब्रम ने जमीन खतियान बचाओ महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया।जहां विधायक लोबिन हेंब्रम एक बार फिर अपने ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं।जहां पीड़ितों ने भी अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा है कि हर हाल में जमीन बचाना है। झारखंडयों, आदिवासी, मूलवासियों के लिए और कोई उपाय नहीं है। यहां के लोगों को जगाने का काम करेंगे और सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। उन्होंने जमीन की हेराफेरी के मामले के लिए पदाधिकारियों को भी दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जहां गलत होगा, वहां ईडी जांच करेगी। उन्होंने कहा है कि जमीन वापस कराने के लिए लड़ाई लड़ेंगे और रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार काम नहीं करेंगे तो हम लड़ेंगे।