[Team Insider]: संग्रामपुर थाना (Sangrampur Police Station) क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर एयरफोर्स (Air Force) जवान की गांव के ही कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का जवान आदित्य उर्फ आलोक तिवारी अमृतसर (Amritsar) में तैनात था।
रास्ते को लेकर था विवाद
मोतीहारी पूर्वी चंपारण में एयरफोर्स जवान की हत्या कर दी गई। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर एयरफोर्स जवान की गांव के ही कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक जवान आदित्य उर्फ आलोक तिवारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला का रहने वाला था। घटना घुसियार बिंद टोली में घटी है। मृतक के सीने में चाकू मारकर हत्या की गई है।
बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का जवान आदित्य उर्फ आलोक तिवारी अमृतसर में तैनात था। वह एक महीना पूर्व घर आया था। उसका जमीन घुसियार बिंद टोली में है, जिस जमीन से होकर स्थानीय लोग आते-जाते हैं। जिस कारण उस जमीन में लगी फसल बर्बाद हो जाती थी। जिसे लेकर आदित्य अपने पिता के साथ गाड़ी से खेत पर गया और खेत में लगी फसल को नुकसान से बचाने के लिए वह बांस बल्ली लगाने लगा।
पुलिस जांच में जुटी
इसी दौरान गांव के कुछ लोग आए और बांस बल्ली लगाने का विरोध करने लगे। कुछ बात बढ़ी और वहां मौजूद लोगों ने चाकुओं से आदित्य पर हमला कर दिया। हमलावरों ने आदित्य के सीने पर चाकु से प्रहार किया। इस घटना में एयरफोर्स जवान गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे लेकर स्थानीय पीएचसी आए। वहां से चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया।
मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने एयरफोर्स के जवान को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है। सदर अस्पताल कैम्प की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर संग्रामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।