लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी दोनों ओर से शुरू हो चुकी है। भाजपा सत्ता की हैट्रिक लगाने को बेकरार है तो विपक्षी दल एकजुटता के सहारे भाजपा को नीचे उतारने को बेचैन दिख रहे हैं। इस बेचैनी का सबसे ज्यादा असर नीतीश कुमार पर दिख रहा है। वे लगातार दूसरी पार्टियों के नेताओं से मिलकर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि नीतीश की पार्टी जदयू ने यूपी की पूर्व सीएम मायावती को सम्पूर्ण विपक्ष की संभावित कैटेगरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
मायावती पर बरसे ललन सिंह
यूपी की पूर्व सीएम मायावती पिछले कुछ दिनों से जदयू और नीतीश कुमार को लेकर खास सकारात्मक नहीं है। नीतीश सरकार के फैसले पर सीधे उंगली उठाने के बाद मायावती जदयू नेताओं को चुभने लगी हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तो मायावती पर जमकर बरसे हैं।
ललन सिंह ने मायावती को बताया भाजपा की बी टीम
मायावती से ललन सिंह इतने नाराज हैं कि उन्होंने मायावती को भाजपा की बी टीम बता दिया है। दरअसल, ललन सिंह की नाराजगी इस बात को लेकर है कि नीतीश सरकार द्वारा आनंद मोहन को नियमों में ढ़ील देकर छोड़ने पर मायावती इसे दलित विरोधी बता रही है। ललन सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया है कि आनंद मोहन की रिहाई पर अब भाजपा खुलकर आई है। पहले तो यू पी की अपनी बी टीम से विरोध करवा रही थी।