बिहार में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। एक तरफ कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं संक्रमितों की मौत भी हो रही है। बुधवार एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मौ’त हो गई। उसे पहले से लीवर की भी बीमारी थी। पटना एम्स में इस महीने कोरोना के कारण यह दूसरी मौत है। इससे पहले 7 महीने के बच्चे की मौत हुई थी। इस सीजन में कोरोना से बिहार में अब तब 4 लोगों की मौत हुई है।
163 नए कोरोना मरीज मिले, 82 मामले पटना के
पिछले 24 घंटे में 163 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमें 82 मामले पटना के हैं। इसके अलावा भागलपुर में 22 नए संक्रमित सामने आए है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 844 हो गई है। चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के आठ छात्र पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा 20 छात्रों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया है। पटना में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 477 है। वहीं, गया में 56, भागलपुर में 69, पूर्णिया में 38, खगड़िया में 41 मरीज हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 28 मरीज भर्ती हैं।