RANCHI: मेसरा ओपी क्षेत्र के पास चुट्टू रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में टैंकर फटने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है। दुर्घटना में संजू कुमार मल्लिक (40 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत होने की बात बताई जा रही है। घायलों के नाम मोइनुद्दीन और माणिक है। जिनका इलाज रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है।
40 फीट दूर गिरा युवक का पैर
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि टैंकर फटने की आवाज इतनी तेज थी ढाई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद घटनास्थल के पास पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि धमाके की आवाज उसने दूर बस में सुनी। वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद मृतक का पैर 40 फीट दूर जा गिरा था। जिससे समझा जा सकता है कि ब्लास्ट कितना खतरनाक था।