दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ दिनों पहले शर्ब घोटाले मामले में सीबीआई ने उनसे घंटों पूछताछ की थी। वहीं अब सीएम आवास के रेनोवेशन में 45 करोड़ खर्च करने को लेकर वो घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। LG कार्यालय की तरफ से दिल्ली सरकार को 15 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।
अंसारी ब्रदर्स के लिए सजा का ऐलान, अफजाल की संसद सदस्यता जानी तय
45 करोड़ रुपये किए गए खर्च
दरअसल, सीएम आवास के रेनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारी राशि 9 सितंबर, 2020 से जून, 2022 के बीच 6 किस्तों में खर्च की गई है। जिसमें इंटेरियर डेकोरेशन पर 11.30 करोड़ रुपये, पत्थर और मार्बल लगाने पर 6.02 करोड़ रुपये, कंसल्टेंसी पर एक करोड़ रुपये, बिजली फिटिंग औऱ उपकरण पर 2.58 करोड़ रुपये, अग्निशमन प्रणाली पर 2.85 करोड़ रुपये, आलमारी पर 1.41 करोड़ रुपये और किचेन के सामान पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं।
LG ने दिए जांच के आदेश
भाजपा की तरफ से इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला जा रहा है। वहीं अब इनसब के बीच दिल्ली के LG की तरफ से जांच का आदेश भी दे दिया गया है। LG कार्यालय की तरफ से दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रेनोवेशन से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। कागजातों के आधार पर मुख्य सचिव विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों की भूमिका की जांच करेंगे। इसकी भी जांच की जाएगी कि रेनोवेशन के लिए वित्तीय नियमों में बदलाव तो नहीं किए गए हैं।