लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने मोतहारी में बाबा चौहरमल जयंती समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी शामिल हुए। चिराग के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने बाबा चौहरमल व बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि समर्पित की।
जहरीली शराब से मौ’त पर सरकार से सवाल
इस मौके पर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया। मोतिहारी में जहरीली शराब से हुए मौत पर सरकार को घेरते हुए चिराग ने कहा कि शराबबंदी कानून के बावजूद जहरीली शराब से बड़ी संख्या में दलितों की मौत हो गई। इसके लिए जिम्मेवार कौन है? प्रशासन व सरकार को पता है कि बिहार में जगह-जगह शराब उपलब्ध है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दूसरी ओर नितीश जी हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल 27 लोगों को जेल से रिहा कर दे रहे हैं। नीतीश कुमार लोगो को जात-पात में बाँट कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उन्हें बिहारियों कि चिंता नहीं है।