JAMSHEDPUR: दलमा राजा राकेश हेंब्रम दलमा पहाडी के तलहटी गांव फदलोगोडा पहुंच गये हैं। आज वन देवी-देवता व अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना की। दलमा राजा ने सेंदरा बीरों के कुशल मंगल वापस आने के लिए वन देवी-देवताओं से प्रार्थना की। साथ ही इस वर्ष भी अच्छी बारिश व फसल के लिए विशेष रूप से वन देवी-देवताओं के चरणों में नतमस्तक हुए। सेंदरा वीरों ने भी वन देवी-देवताओं के चरणों में माथा टेका।
सुबह से आने लगे थे सेंदरा बीर
आज सुबह से ही सेंदरा बीरों का आना शुरू हो गया है। वे छोटे-बडे वाहनों में पहाडी के तलहटी गांव पहुंच रहे है। सेंदरा बीरों का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा। सेंदरा वीर आज दलमा पहाडी के तलहटी स्थित गिपितीज टांडी अर्थात विश्राम स्थल पर रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं कल यानी सोमवार को सुबह सेंदरा बीर शिकार खेलने के लिए घने जंगलों की ओर कूच करेंगे।
कमेटी की कई दौर में बैठक
सेंदरा का सफल संचालन के लिए वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ सेंदरा कमिटी का कई दौर बैठक हुई। दलमा राजा ने विभाग के पदाधिकारियों से सेंदरा में सहयोग करने की अपील की है। वन विभाग ने दलमा की ओर आने वाले रास्तों पर कई जगह चेकनाका बनाया है। साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें सहयोग प्रदान करेगा। इसके लिए कमेटी ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। कल सोमवार यानी एक मई को दोपहर 2:30 बजे से पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के द्वारा लो वीर विचार अखाड़ा आयोजन किया गया है।