अप्रैल माह में कई दिनों तक आसमान से धूप की आग बरसती रही। लेकिन अब मौसम ने ऐसी करवट ली है कि मंगलवार तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश में सिर्फ फुहारें ही नहीं होंगी, बल्कि तेज आंधी और बिजली गिरने का भी अलर्ट है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बेतिया में बारिश हुई है। तो समस्तीपुर में रविवार रात ही बारिश हुई।
हवा की तेज रफ्तार
बिहार में कई जिलों में तेज हवा चलने की उम्मीद जताई गई है। इससे जाहिर तौर पर गर्मी से तो राहत मिलेगी। लेकिन आशंका यह भी है कि कई स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान हवा की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इसमें पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, बक्सर ,भागलपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं।
दो मई के बाद फिर बदलेगा मौसम
गर्मी से मिली यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली है। क्योंकि दो मई के बाद एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दो मई के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
पटना में स्कूलों की टाइमिंग बदली
वहीं दूसरी ओर मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है। पहले सुबह 10.45 बजे तक ही स्कूलों को खुला रखने की अनुमति थी। अब जिला प्रशासन ने 11.30 बजे तक छूट दी है।