सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा में बिजली विभाग की लापरवाही से पूरा परिवार करंट की चपेट में आ गया। बताया जा रहा हैं रविवार को बारिश के कारण बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इलेक्ट्रिक का नंगा तार सुपौल निवासी देवनारायण यादव के घर और दरवाजे पर गिर गया। जिसकी चपेट में एक ही परिवार के 10 लोग आ गए। सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। उन्हें इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन में जब घायलों को लेकर परिजन पहुंचे तो, अस्पताल में भी बिजली नहीं थी और डॉक्टर भी नहीं थे।
डॉक्टर और बिजली ना होने के कारण मरीज के इलाज में करीब एक घंटा विलंब हुआ। इलाज में देरी के कारण कुछ मरीजों को परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गये। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। वहीं इस मामले में अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.श्रवण कुमार ने बताया कि 5 लोग यहां भर्ती हुए है। सभी का इलाज चल रहा है। एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में बिजली नहीं रहने और डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण इलाज में देरी के आरोप को गलत बताया।