राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान पर जमकर संग्राम हो रहा है। भजापा नेताओं से लेकर महागठबंधन में शामिल दलों की तरफ से भी इस बयान की निंदा की जा रही है। जिसके बाद अब राजद भी बैकफुट पर दिख रही है। अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजद विधायक और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने भी ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान को गलत बताया है।
बजरंग दल पर बैन लगाएगी कांग्रेस, घोषणा पत्र में किया वादा
“गलतियां ब्राह्मणवाद में है,ब्राह्मणों में नहीं“
दरअसल राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा था कि ब्राह्मण भारत देश के नहीं हैं। ये सभी रुसी हैं और वहां से भागकर भारत आए हैं। इन सभी के द्वारा मिलकर हमें बांटने और आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है। ये लोग हम सबों के बीच फुट डालने का काम करते हैं। डीएनए जांच से इसका खुलासा हुआ है कि सभी रूस और दूसरे देशों से आए है। इनके आतंक के चलते वहां से इन्हें भगाया गया था। जिसके बाद ये सभी भारत आ गए। इस बयान को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हजारों साल से बसे हुए पुरखों को विदेशी कहना ठीक नहीं है। गलतियां मनुवाद में है,ब्राह्मणवाद में है,ब्राह्मणों में नहीं है। जो भी ब्वयन दिया गया वो गलत है हमारी पार्टी इसको समझती है।
JDU ने की कार्रवाई की मांग
जदयू की तरफ से भी पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव के बयान को गलत बताया गया है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा राजद से घटिया बयान देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से महागठबंधन की छवि धूमिल हो रही है। इस लिए विवादित बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राजद नेता की तरफ से विवादित बयान दिया गया हो और जदयू ने कार्रवाई की मांग की हो।