इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। आज यानि 2 मई मंगलवार को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक पूरी हो गई है। ये बैठक सुबह 11 :30 बजे से शुरू हुई थी। बैठक का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बैठक में 18 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास, परिवहन, वित्त, समाज कल्याण, सहकारिता, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, गृह और परिवहन विभाग से संबधित फैसले लिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने शिक्षकों की बहाली को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। 1,78,26 शिक्षकों की बहाली पर मुहर लगी है। इसके साथ ही सरकार अन्य कोटि के शिक्षकों की भी बहाली करेगी। सरकार ने विभिन्न कोटि के शिक्षकों के लिए कुल 3 लाख 56 हजार 52 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है।
ब्राह्मणों पर विवादित बयान को लेकर संग्राम, बैकफुट पर RJD
कैबिनेट बैठक के फैसले
- गृह विभाग
- पंचायती राज विभाग
- परिवहन विभाग
- वित्त विभाग
- समाज कल्याण विभाग
- सहकारिता विभाग
- स्वास्थ्य विभाग
- शिक्षा विभाग
- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
- पंचायती राज विभाग
- नगर विकास एवं आवास विभाग