दिल्ली शराब घोटाला मामला में आम आदमी पार्टी के एक के बाद एक नेता मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। एक ओर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया जेल में बंद हैं। वहीं दूसरे तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। वहीं अब ईडी के रडार में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा भी आ गए हैं। ईडी द्वारा फ दाखिल की गई चार्जशीट में राघव चड्डा का भी नाम शामिल है। इस चार्जशीट कई और चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।
The Kerala Story पर रोक वाली याचिका पर SC की फटकार, कही ये बात
मनीष सिसोदिया के पीए का बयान बना आधार
ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में शराब घोटाला मामले को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं राघव चड्डा को लेकर ईडी की तरफ से बताया गया है कि मनीष सिसोदिया के पीए अरविंद ने राघव चड्डा का नाम लिया है। ईडी ने बताया कि पीए अरविंद के बयान के अनुसार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा पंजाब, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे। इस बयान के आदह्र पर ही राघव चड्डा का नाम चार्जशीट में रखा गया है। हालांकि आरोपी के तौर पर उनका नाम नहीं है।
राघव चड्डा की प्रतिक्रिया
चार्जशीट में अपने नाम को लेकर राघव चड्डा की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दायर एक शिकायत में मुझे एक आरोपी के रूप में नामित किया गया, इस तरह की न्यूज/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लग रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है।
ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लिखित है, हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है। आप सांसद ने कहा कि मैं उक्त बैठक के संबंध में या अन्यथा किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध के किए जाने का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं।
CM केजरीवाल पर सीधा आरोप
शराब घोटाला मामले को लेकर ईडी की चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी बड़ा आरोप लगाया गया है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि आबकारी नीति सीएम अरविंद केजरीवाल के दिमाग की उपज है। बता दें कि चार्जशीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता का भी जिक्र है।