इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अब आईपीएल के इस सीजन में मैदान पर नजर नहीं आएंगे। टीम के कप्तान केएल राहुल पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान लगी चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था। उनकी चोट बेहद गंभीर है और वो आगे टूर्नामेंट के मुकाबलों में नही खेल पाएंगे। इतना ही नहीं अब उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में खेलने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
बिहार में दर्ज हुआ गृह मंत्री अमित शाह पर केस, कर्नाटक चुनाव से जुड़ा है मामला
ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे केएल राहुल
केएल राहुल को सोमवार रात खेले गए मुकाबले में चोट लगी थी। आरसीबी के खिलाफ हुए इस मुकाबले के दूसरे ही ओवर में वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे। मार्कस स्टोयनिस के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस ने करारा शॉट जमाया था, जिसे बाउंड्री पर जाने से रोकने के लिए केएल राहुल ने डाइव लगाई और इसी दौरान उन्हें जांघ में खिंचाव आ गया। वह काफी देर तक दर्ज से कराहते नजर आए थे। वह ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। हालत यह थी कि उन्हें फौरन मैदान से बाहर जाना पड़ा था।