RANCHI: राजधानी में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। पूछताछ के बाद आईएएस रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। सेना की जमीन, हेहल अंचल की जमीन सहित चेशायर होम सहित अन्य कई जमीनों के फर्जी दस्तावेजों में आईएएस की भूमिका के साक्ष्य मिले थे। जिसके आधार पर ईडी ने समन भेजकर उनसे पूछताछ शुरू की थी। छवि रंजन को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही ईडी छवि रंजन को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी।
ईडी आफिस में सवालों की बौछार
रांची के पूर्व DC और समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर पद पर रहे छवि रंजन प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय दूसरी बार पहुंचे। संभावना जताई जा रही थी कि पिछली बार की तरह इसबार भी उनसे लंबी पूछताछ की जा सकती है। और हुआ भी ऐसा ही। 10 घंटे तक लगातार पूछताछ का दौर जारी रहा। जमीन घोटाले मामले में ED ने 13 अप्रैल को आईएस छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी। जिसमें अबतक 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि छवि रंजन जब रांची के DC थे, तब इनके कार्यकाल में रांची में अवैध तरीके से जमीन खरीद- बिक्री मामले में संलिप्तता सामने आई थी। 24 अप्रैल को वह इडी आफिस पहुंचे थे। जहां 9 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी।