महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं, इस विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही वह लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था में परिवर्तन करने के मूड में नजर आते हैं। तेजस्वी ने अब राज्य में मिशन 60 के बाद मिशन परिवर्तन की शुरुआत की है। बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की सेहत में सुधार के लिए गुरुवार को मिशन परिवर्तन की लांचिंग की गयी।
मेडिकल कॉलेजों को दिया टास्क
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मिशन परिवर्तन की लांचिंग के साथ ही मेडिकल कॉलेजों को टास्क दिया कि जिस कॉलेज में जितने मानव बल हैं, उसका भरपूर उपयोग करें। चिकित्सक, नर्स और अन्य स्टाफ रहते हुए काम नहीं हो, ऐसा नहीं होना चाहिए। मेडिकल कॉलेजों की बेसिक सुविधा में सुधार कर परफॉर्मेंस दिखाना होगा। एक माह में मेडिकल कॉलेजों की फिर से समीक्षा की जायेगी, जिससे यह आकलन किया जा सके कि कार्यशैली, व्यवस्था और इलाज की दिशा में कितना बदलाव दिख रहा है।
मिशन 60 की तर्ज पर मिशन परिवर्तन
उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों में सुधार के लिए मिशन 60 दिन के तर्ज पर मिशन परिवर्तन को लांच किया। इसका मुख्य उद्देश्य है कि अस्पतालों को मरीज फ्रेंडली बनाना है। साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल को परफॉर्मेंस रिपोर्ट देनी होगी। जिससे पता चले कि अस्पताल में कितना काम हो रहा है। काम में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कहीं से भी शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में साफ-सफाई, मरीजों व परिजनों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय, साइनेज को लगाना, मे आइ हेल्प यू डेस्क स्थापित करना होगा।