मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। बीते दिनों वे दिल्ली से बंगाल और लखनऊ तक सफर कर चुके हैं। इस दौरान वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरिवा, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकार कर चुके हैं। जब नीतीश कुमार कोलकाता पहुंचे थे तो ममता बनर्जी ने पटना में विपक्ष की बैठक का प्रस्ताव रखा था। अब सूत्रों के मुताबिक खबर सामने आ रही है कि कर्नाटक चुनाव के बाद यह बैठक पटना में 17-18 मई को हो सकती है।
जाति आधारित गणना पर जल्द सुनवाई की मांग, बिहार सरकार ने दाखिल की याचिका
ये नेता हो सकते हैं शामिल
नीतीश कुमार जिन नेताओं से नहीं मिल पाएं हैं वहां अपने प्रतिनिधि को पार्टी की तरफ से भेज रहे हैं। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर आज मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की है। ऐसी खबर है कि देवेश चंद्र ठाकुर दोनों नेताओं को विपक्ष की बैठक में शामिल होने का न्यौता देने पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। इस मुलकात को भी विपक्षी एकता से जोड़ कर देखा जा रहा है। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल या उनके प्रतिनिधि, वाम नेता सीताराम येचुरी और डी. राजा के भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
नवीन पटनायक से मिलने जाएंगे नीतीश
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के जल्द ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने जाने वाले हे। वे भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के कारण बैठक मई के तीसरे हफ्ते में की जा रही है। दरअसल इस चुनाव में कांग्रेस समेत कई अन्य दल के नेता अभी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और नतीजे 13 मई को आएंगे।