औरंगाबाद में बीजेपी सांसाद सुशील सिंह पर अपराधियों ने पिस्टल तान कर फैला दी। अपराधी ने सांसद पर हथियार तानकर कहा हमारा पीछा न करो नहीं तो मार देंगे गोली। बीजेपी सांसद अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे। अपराधी महिला का चेन छीन कर भागने लगा। अपराधियों को लगा कि बीजेपी सांसद पीछा कर रहे है। जिसके बाद बदमाशों ने सांसद पर पिस्टल तान दी और कहा कि अगर पीछा करोगे तो गोली मार देंगे।
सुरक्षा गार्डों ने पीछा कर पकड़ा
इसके बाद चेन छीनकर भाग रहे अपराधियों को सांसद ने नेशनल हाइवे-19 पर नौ किमी तक पीछा किया। सड़क पर बाइक गिरने के बाद सांसद के अंगरक्षकों ने अपराधियों को पकड़ लिया। सांसद के सुरक्षा गार्डों ने NH19 पर लगभग 8 से 9 किलोमीटर तक पीछा 3 अपराधियों को पकड़ा। स्थानीय सांसद सुशील सिंह ने कहा कि जिसकी उम्मीद नहीं थी आज वैसा बिहार हमें दिख रहा है। अपराधियों ने जैसी हिम्मत हिम्मत दिखायी है, उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। इसे जंगलराज नहीं तो और क्या कहेंगे। गूंगी बहरी सरकार दावा बहुत बड़ी करती है, लेकिन इसका तो भगवान ही मालिक है।