DHANBAD : कोयलांचल धनबाद के सिंदरी हर्ल में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की जा रही है। इसे लेकर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो भी धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई। इससे पूर्व रोजगार को ले यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन, एटक और टाइगर फोर्स के बैनर तले शाखा सचिव संजू महतो के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सिंदरी के कांड्रा से निकलकर हर्ल मुख्य गेट के समक्ष पहुंची। जहां पर एक दिवसीय धरना दिया गया।
75 परसेंट स्थानीय को मिले रोजगार
विधायक ने कहा कि सेल प्रबंधन हो या हर्ल प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने में कोताही बरत रही है। बाहरी मजदूरों से काम लिया जा रहा है। विरोध में आज एक मांग पत्र सौपा गया है। मांगों में राज्य सरकार के नए नियम के तहत 75% स्थानीय को रोजगार देना, अपर कांड्रा के ग्रामिणों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देना, ईएमई विभाग के मजदूरों को किसी दूसरे विभाग में काम देना, हेड कांड्रा के ग्रामिणों बिजली कोयला सुचारू रूप से देना शामिल है। अगर चासनाला सेल एवं हर्ल प्रबंधन हमारी मांगों पर तत्काल पहल नहीं करता है तो कंपनी का चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।