[Team Insider]: बिहार में जदयू और राजद के बीच तालमेल के कयासों पर लगातार बयानबाजी हो रही है। राजद द्वारा जदयू का साथ दिए जाने पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने कहा कि जदयू और राजद जातीय जनगणना के मुद्दे पर साथ आ रहे है तो गलत क्या है? आपस में साथ होने की बात कर रहे तो किसी को कोई दिक्कत क्यों है? कहा हमारी पार्टी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार के समर्थन में है। यही बात राजद भी कह रहा है। हम सब जदयू और नीतीश कुमार के साथ हैं।
जगदानंद सिंह ने जदयू को समर्थन की कही थी बात
तीन दिन पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार को जातीय जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का हमेशा साथ मिलेगा। यह भी कहा था कि नीतीश को ऐसी पार्टी का साथ छोड़ देना जो उनकी बात नहीं मानता हो। राजद उनके साथ जातीय जनगणनाा के मुद्दे पर समर्थन करने को तैयार है। वहीं, बीजेपी और जदयू नेताओं का कहना है कि राजद दिन में सपने देखना छोड़ दे, क्योंकि एनडीए एकजुट है। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided