विपक्ष को एकजुट करने के सफर पर निकले नीतीश कुमार का अगला पड़ाव महाराष्ट्र होगा। नीतीश की फ्लाइट 11 मई को मुंबई में लैंड कर सकती है। मुंबई में उनकी मुलाकात उद्धव ठाकरे और शरद पवार से हो सकती है। इससे पहले नीतीश कुमार मंगलवार यानी 9 मई को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिलेंगे। इससे पहले नीतीश दिल्ली से बंगाल और लखनऊ तक सफर कर चुके हैं। इस दौरान वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरिवा, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, डी.राजा से मुलाकात कर चुके हैं।
CM नीतीश का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे
CM ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से फोन पर बातचीत की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से फोन पर बातचीत की है। बता दें कि विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने हाल में ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भेंट की थी। विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर ही ये मुलाकात की गयी थी। अब सीएम नीतीश कुमार दोनों दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे।
पटना में विपक्षी दलों की होगी बड़ी बैठक
नीतीश कुमार एनडीए से अलग दलों को एक साथ जोड़ने की कोशिश में लगे हैं और गैरभाजपाई नेताओं को एकमंच पर साथ खड़ा करने में जुटे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार मजबूत विकल्प देना चाहते हैं। बता दें कि कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्षी दलों की बड़ी बैठक भी होने जा रही है। 13 मई के बाद किसी भी दिन ये बैठक पटना में हो सकती है। राजद सुप्रीमो लालू यादव भी इसमें शामिल हो सकते हैं।