राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। जेट बहलोल नगर में एक घर पर गिरा। इस हादसे में 3 महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों पायलट गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एयरफोर्स ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था। वहीं सूरतगढ़ के करीब ये क्रैश हो गया।इस हादसे में पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। जिससे उन्हें हल्की चोटें आई है।
वर्दी वाली दादी, 14 साल बाद हुई बिहार पुलिस में बहाली
पब्लिक अकाउंट कमेटी का दावा, क्रैश विमानों में 62% एक्सीडेंट मिग जेट से हुआ
मिग-21 का इस्तेमाल पायलट को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है।लेकिन ऑंकड़ो के अनुसार सबसे ज्यादा हादसे इसी विमान से हुआ है। पिछले 16 महिने में 16 बार मिग-21 क्रैश हुआ है जिसमें कई पायलट की जान चली गई। । बता दें कि 21 मार्च 2022 में सांसद में पब्लिक अकाउंट कमेटी ने एक रिपोर्ट पेश किया, जिसमें बताया गया है कि भारत मे एयरफोर्स में होने वाले एक्सीडेंट में 62% एक्सीडेंट मिग जेट से हुआ है। वहीं पिछले पांच दशकों में भारत में 400 विमान क्रैश हुए है, जबकि करीब 200 पायलटों की जान चली गई। इसके पहले भी राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 बायसन( ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हुआ था, जिसमें दो पायलट शहीद हो गए थे।