बेतिया में अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना जिले के शनिचरी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित तिलहा चौक की है। घटना की सूचना मिलते ही शनिचरी ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घायल व्यक्ति का इलाज मोतिहारी के निजी अस्पताल में चल रहा है।
बारात से लौटने के दौरान हुआ हादसा
ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी शत्रुधन प्रसाद (45) के रूप में कि गई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान मिश्रौली गांव निवासी जयराम महतो (38) के रूप में हुआ हैं। बता दें कि शत्रुघ्न योगापट्टी प्रमुख भरत प्रसाद के छोटे भाई थे। जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न और जयराम बाइक से सोमवार रात लौरिया थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव बारात गए हुए थे। देर रात करीब 12:00 बजे बरात से लौटने के दौरान तिलाह चौक के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे शत्रुघ्न की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि जयराम गंभीर रूप से घायल हो गए।