घड़ियाल एवं अन्य जलजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन पर विचार विमर्श करने के लिए लांस एंजिल्स अमेरिका के चिड़ियाघर से तीन सदस्यीय टीम वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व पहुंची है। टीम में शामिल सदस्यों ने डब्लूटीआई (वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के अधिकारियों के साथ बैठक कर घड़ियालों की सुरक्षा एवं संवर्धन से संबंधित जानकारी हासिल की। विदेशी विशेषज्ञों ने जंगल सफारी का आनंद लिया तथा वीटीआर से संबंधित जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्हें जंगल में रह रहे वन्यजीवों के बारे में जानकारियां दी गई। लॉस एंजिल्स चिड़ियाघर से आए हुए पर्यटकों में जेरेमी चिनाल्ट, जैकब ओएंस एवं मोरा मेसरली शामिल हैं। डब्ल्यूटीआई के संरक्षण प्रमुख डॉ. समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि डब्लूटीआई के माध्यम से घड़ियालों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार काम किया जा रहा है।