बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई पहुंच चुके हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले शिवशेना(उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से विपक्षी एकता का राग अलापा। साथ ही ये भी ये भी कहते नजर आए की उनको किसी पद की चाह नहीं हैं। वहीं उद्धव ठाकरे ने भी विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार की कोशिश की तारीफ की।
शिंदे सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली संजीवनी, उद्धव को मिली नैतिक जीत
सभी पार्टियों की बैठक जल्द होगी
नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एकजुट हों। केंद्र कोई काम नहीं कर रही है। हम सब साथ मिलकर हम देश को आगे लेकर जाएंगे। भाजपा के लोग देश का इतिहास मिटा रहे हैं। केंद्र को देश से कोई मतलब नहीं है। सभी चीजों को अपने तरीके से बदल रहे हैं। हम सभी पार्टियों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे। इसके वहीं जब उनसे प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फिर से वही जवाब दिया जो अबतक देते आ रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं एकबार फिर से साफ़ कर दूं की मैं पीएम नहीं बनाना है। मुझे जो भी बनेंगे उसको सपोर्ट करेंगे। गौरतलब हो कि मुंबई में नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें ‘देश मांगे नीतीश’ का स्लोगन लिखा हुआ है।
भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है। इसलिए नीतीश कुमार जी भी यहां आए हैं, हम मिलकर इस भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई को लड़ेंगे।