पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन उत्तर रेलवे के बनथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमिशनिंग का कार्य करा रही है। जिससे यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम और बेहतर बनाया जा सके। रेलवे द्वारा इस कार्य प्रगति की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कार्य के दौरान प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के कारण छपरा से कनेक्टेड कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। निश्चित अवधि के बाद सभी ट्रेन अपनी नियत समय और मार्ग से संचालित होने लगेंगी। इसकी जनकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया है
- बनारस से 13 और 14 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- देहरादून से 14 और 15 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- बनारस से 13 और 14 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- नई दिल्ली से 14 और 15 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided