बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मीनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं। इस छापेमारी ने पुलिस ने कई अवैध हथियार बरामद किया है।गिरफ्तार युवकों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में दो आरोपी ने बताया की वो गांव के किसी व्यक्ति की हत्या के लिए हथियार मरम्मत के लिए आए थे, वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि वो कई सालों से हथियार बनाकर बेचता हैं।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिवान जिला के दो व्यक्ति हथियार मरम्मत करने के लिए ग्राम जमसर में आये हुए हैं। सूचना का सत्यापन करने के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया। एस०आई०टी० टीम द्वारा ग्राम जमसर के कृष्णा शर्मा के घर पर छापामारी की गई। जहां मीनी गन फैक्ट्री संचालित की जाती थी। जिसके बाद पुलिस ने वहां उपस्थित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। गिरफ्तार दो युवकों ने पूछताछ में बताया की हत्या के लिए हथियार को मरम्मत करने के लिए आए थे, वहीं इक आरोपी ने कहा कि वह कई वर्षो से अवैध हथियार का निर्माण कर बेच रहा था। वहीं इस छापेमारी में कइ अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिसन ने जानकारी देते हुए कहा कि जब्त सामानों में एक देशी कट्टा, 315 बोर का दो बड़ा खोखा एवं एक छोटा खोखा, अर्द्ध निर्मित दो देशी कट्टा, ट्रिगर 02, बसूला 01, हेक्सा आरी 01 13. छेनी छोटा-बड़ा 04, लोहा का निहाय 01 17. सेंटर पच 01, रुखानी 01, बड़ा टोकन 01 बरामद किया गया हैं।