सारण जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज करिंगा के वार्ड संख्या 1 का हैं जहां ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर उतर आए है सरकार से जल्द से जल्द सड़क व नाला का निर्माण करने की मांग की हैं, ऐसा नहीं करने पर NH को जाम करने की धमकी दी है। दरअसल यहां सरकार के करोड़ों की योजना होने के बाद भी ना सड़क निर्माण हुआ है ना ही नाला। इसको लेकर लोगों का कहना है कि सड़क और नाला नहीं होने की वजह से काफी परेशानी का सामना पड़ता है, जिंदगी बद से बदतर हो गई है। अगर परिवार में कोई बीमार हो जाता है तो उसे खटिया पर लाद कर मेन सड़क तक ले जाना होता है। जिससे मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है। और कभी कभी समय पर डॉक्टर के पास नही पहुंचने पर जान भी चली जाती है।
वहीं मौजूद एक महिला ने कहा कि घर मे शादी विवाह होता है तो अपनी बेटियों की विदाई गोद में उठाकर 1 किलोमीटर तक ले जाते है तथा दूल्हे को कंधे पर बैठा कर घर तक लाते हैं। तब जाकर दुआर पूजा होता है, वही मौजूद ग्रामीण उमा मांझी का कहना है कि अगर गाँव में आग लग जाती है तो आग बुझाने वाली गाड़ियां भी आग बुझाने नही आ पाती है और हमलोग का सारा सामान जलकर राख हो जाता है, वहीं के निवासी आलिम खान का कहना है कि हमलोगों को जनाजा कब्रिस्तान में ले जाने में तकलीफ होती है और हमलोग पहले खाट पर ले जाते हैं फिर जनाजा सजा कर कब्रिस्तान में दफन करते हैं।
एयरपोर्ट पहुचंते ही बाबा बागेश्वर का बिहारी अंदाज, बिहार हमार बा…….रउआ सब ठीक बानी ना