इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से सामने आ रही है। जहां मंडल कारा नालंदा में एक कैदी की मौत संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक की पहचान नवादा के ही रहने वाले राहुल कुमार है। उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी देखने मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन पर तरह-तरह के के सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाबा बागेश्वर ने तेजप्रताप यादव को दिया जवाब, कहा हिंदू-मुस्लिम नहीं, हिंदू-हिंदू करता हूँ
पिटाई करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार को सरमेरा थाना पुलिस द्वारा 10 मई को बिहार शरीफ मंडल कारा ले जाया गया था। परिजनों की माने तो मृतक के शारीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं। ये भी आरोप लगाया जा रहा कि उसकी पुलिस ने जमकर पिटाई की गई। हालांकि प्रशासन सभी आरोपों से इनकार कर रही है। जेल से आए पैरामेडिकल स्टाफ ने बताया की मृतक साइको था जेल में एक दिन पूर्व एक कैदी को दांत काट लिया था। जिसके कारण पिटाई हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इसकी मौत की वजह क्या है।