JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में नई शिक्षा नीति के तहत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क दिलाने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन रैली निकाली गई। जमशेदपुर अभिभावक संघ के नेतृत्व में निकाली गई यह रैली जिला मुख्यालय पहुंची जहां तमाम अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अभिवंचित वर्ग के बच्चों को कक्षा 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क दी जानी हैं। जबकि शहर के निजी विद्यालय इस नियम को नहीं मान रहे है। इतना ही नहीं नौवीं कक्षा से ही फीस की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस वर्ग के बच्चे अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने प्रदर्शन के बाद उपायुक्त से इस मामले में कर्रवाई की मांग की हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided