शादी-तिलक समारोह और अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। कानूनी तौर पर अवैध होने के बाद भी इसपर रोक नहीं लग पा रही है। इसकी चपेट में कई मासूम लोगों की जान जा रही है। एक ऐसा ही मामला रोहतास से सामने आया है, जहां दरीगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव में एक तिलक समारोह में खुशियों का माहौल गम में बदल गया। समारोह में गोली लगने से एक नर्तकी की मौत हो गई।
चांदनी कुमारी डांस करने गई थी
जानकारी के अनुसार चंद्रदीप महतो के पुत्र मुन्ना महतो का तिलक था। तिलक समारोह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा की रहने वाली चांदनी कुमारी डांस करने गई हुई थी। उसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली डांसर को लग गई और उसकी मौत हो गई। गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसे सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद तिलक समारोह में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दरिगाव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।