बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे के पहले से ही सियासी धमासान जारी है। कोई साथ तो कोई खिलाफ नजर आया। वहीं आगमन के बाद भी सियासी धमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता नजर आए। वहीं उनके आने के बाद राजद सूप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरीए उनपर जमकर निशाना साधा। रोहिणी एक के बाद एक कई ट्वीट किए। जिसमें वो बाबा पे कटाक्ष करते हुए अर्जियां लगाती दिख रही है। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा।
“आसाराम, रामरहीम के भक्त बड़े अलबेले हैं, पर्ची वाले बाबा के साथ डाले डेरे हैं”
राजद सूप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर बाबा बागेश्वर और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पहली ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है बिहार के विशेष राज्य के दर्ज की मांग हमारी करनी पूर्ति है। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक फोटो शेयर किया, जिसमें बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आरती उतारते हुए बीजेपी के चार बड़े नेता नजर आ रहे हैं। जिसमें गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे और राम कृपाल यादव दिख रहे है। इसके साथ उन्होंने लिखा है आरती उतारो इनकी आरती उतारो, 2024 के चुनाव का यहीं मुद्दा बनाओ। महंगाई भ्रष्टाचारी से मुंह मोड़ जाओ, दंगाई बनकर बिहार में जीत का फार्मूला सेट कर जाओ। वहीं आगे एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि हां आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी
इन लोगों ने पूज्यनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था। वहम अगले ट्वीट में उन्होंने आसाराम बापू और नरेंद्र मोदी की साथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि आसाराम, रामरहीम के भक्त बड़े अलबेले हैं, पर्ची वाले बाबा के साथ डेरा डाले हैं। जनता फिर निकालेगी तेरी हार की पर्ची, ढ़ोगिंयों के दरबार में लगा ले चाहे लाख अर्जी। बता दें कि पटना में 13 मई से बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें 15 मई को पर्चा निकाला जाएगा।
कर्नाटक चुनाव को लेकर JDU नेता का तंज “भगवान के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश करती है बीजेपी”