RANCHI: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मारपीट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। प्लाजा चौक के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब होटल में खाना खाने और बुकिंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना आगे बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घायल में मोहम्मद अब्दुल्ला और दूसरा तल्हा मालिक शामिल है।
खाने को लेकर हुआ था विवाद
मामले की जानकारी जैसे ही लालपुर थाना पुलिस को मिली तो डीएसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया। मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने को लेकर तल्हा और अब्दुल्लाह के परिजन लालपुर थाना पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लिखित शिकयत की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोगो ने जमकर मारपीट की है। पूरा विवाद खाना खाने को लेकर शुरू हुआ था।