मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में फरियादियों की शिकायत सुन रहे। नवादा से आई एक महिला की शिकायत सुनने के दौरान सीएम फोन लगा रहे अधिकारी पर नाराज हो गए। फोन अटेंडेंट ने पहले तो हाथ से फोन गिरा दिया। तब मुख्यमंत्री ने टोकते हुए कहा कि हाथ तुड़वा दोगे क्या…? इसके बाद अगली समस्या भी आ गई। सीएम नीतीश ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी को फोन लगाने को कहा। फोन लगाने वाले शख्स ने अफसर को फोन लगाया और मुख्यमंत्री को थमा दिया। नीतीश कुमार फोन पर हैलो-हैलो करते रहे, लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं मिली। फिर अपने प्रधान सचिव की तरफ देखते हुए कहा कि आज काहे नया लड़का को लाये हैं ? काहे दिक्कत हो रहा है ?
विभिन्न विभागों से संबधित समस्याओं को सुना
जनता दरबार में समस्तीपुर से आए एक फरियादी ने कहा कि वृक्षारोपण में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। इसके बाद सीएम ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को फोन लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्तीपुर से आए इस शख्स ने वृक्षारोपण में बड़े स्तर पर घोटाले की शिकायत किया है। इसको देखिए। वहीं सुपौल से आए एक शख्स ने नीतीश कुमार से शिकायत किया कि उन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। बीडीओ काफी पहले ही जांच कर लिए, लेकिन अब तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके बाद सीएम नीतीश ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को फोन लगाया और कहा कि आप अपने राज्य के आवास योजना का लाभ दिलाएं। शेखपुरा से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से जमीन के परिमार्जन को लेकर शिकायत दर्ज कराया।