बिहार में कभी पुल बनने के बाद टूट जाता है तो कभी बनने से पहले। पूर्णिया में पुल बनने से पहले ही गिर गया। जिला के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रगामा पंचायत के मिलिकटोला हाट के पास सलीम चौक पर बन रहे बॉक्स ब्रिज ढलाई के दौरान टूट कर गिर गया। फटकी से बेरिया जाने वाली सड़क पर सलीम चौक के पास बन रहे चार पाया का बॉक्स ब्रिज की ढलाई शनिवार रात हो रही थी। तीन पाया तक ढलाई पहले ही हो चुका था और एक ही पाया का ढलाई होना बाकी था। सेटरिंग कमजोर होने के कारण अचानक ढलाई के दौरान ही पुल टूट कर गिर गया। पुल टूटने से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
2500 किमी की पदयात्रा कर चुके चुनावी रणनीतिकार PK की पदयात्रा स्थगित
रात के अंधेरे में पुल की ढलाई
इस मामले में सड़क विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पुल कैसे टूटा है। बता दें कि इससे पहले भी बायसी के चौन टोला में निर्माणाधीन पुल टूट कर गिर गया था। स्थानीय लोगों की माने तो इस पुल के निर्माण में व्यापक अनियमितता हुई है। रात के अंधेरे में पुल की ढलाई और ताश के पत्ते की तरह टूट के गिर जाना इस बात को दर्शाता है। वहीं, पूर्व मंत्री और विधायक हाजी अब्दुस सुबहान मौके पर पहुंचे और टूटी पुल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।