बेतिया में नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ दान, कल्याण और समाधान योजना की शुरुवात की। जिसमें निर्धारित कार्ययोजना के तहत संपूर्ण स्वच्छता अभियान के चार वाहनों नगर आयुक्त के साथ झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर निगम के स्वच्छता दल जब उनके दरवाजे पर पहुंचे तो घरों में पड़े पुराने कपड़े, टूटे बर्तन और पुरानी किताबों को दान कर दें। इससे आपके घर का वह हिस्सा खाली और साफ हो जाएगा, जिसको आपने अनुपयोगी समान ने भर रखा है। और वो बेकार पड़े कपड़े किसी जरूरतमंद का शरीर ढकने के काम आ जायेंगे।
वही लोगों से प्राप्त किताबों को स्टॉल लगा कर निःशुल्क बांटवाने का कार्य नगर निगम प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। ताकि आपके घर में पड़ी या आपके बच्चों या अन्य परिजनों द्वारा पढ़ कर छोड़ी गईं किताबों का उपयोग कोई अन्य जरूरतमंद कर सके। इस दौरान निगम पार्षद, नगर निगम के सारे पदाधिकारी, कर्मचारी, बेतिया ब्रांड एंबेसडर आदित्य मधुकर, सोनेलाल गुप्ता, हैदर अली एवं आम जनों भी मौजूद रहे।
बिहार में 170461 पदों के लिए होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया