बिहार में एक बार फिर से सीबीआई एक्टिव मोड में आ गई है। सीबीआई की रडार एक बार फिर से राजद के विधायक ही है। इस वक्त की बड़ी खबर भी सीबीआई की छापेमारी से जुड़ी सामने आ रही है। राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सीबीआई ने आरा के अगिआवं में स्थित विधायक किरण देवी के ठिकानों पर छापा मारा है। बता दें कि किरण देवी, लालू परिवार के काफी करीबियों में से एक मानी जाती है। किरण देवी राजद के विधायक रहे अरूण यादव की पत्नी हैं। जो लालू यादव के काफी करीबी थे।
आरा: बेखौफ अपराधियों का आतंक, फिल्मी स्टाइल में मुखिया पति की ह’त्या
लालू परिवार से है करीबी रिश्ता
बता दें कि किरण देवी बिहार के संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनसे पहले किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक थे। अरुण यादव की छवि एक बाहुबली नेता के रूप में है। वो राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबी हैं। बता दें कि अरुण यादव पिछले साल एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फंसे थे और उन्हें सरेंडर करना पड़ा था। सबूतों के आभाव में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था।