BOKARO : बोकारो का सबसे बड़ा अस्पताल बीजीएच के गेट को विस्थापितों ने जाम कर दिया। अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर वहीं गेट के समीप अड़े रहने की बात कह रहे हैं। विस्थापितों ने बीजीएच पर बहाली के नाम पर पैसे के खेल का आरोप लगाया है। वहीं नियुक्ति की सूची को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। विस्थापितों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेता रघुनाथ महतो ने बीजीएच के डीएमएस, वहां के डॉक्टर व ठेकेदार के ऊपर आउटसोर्सिंग के थ्रू बहाली में पैसे लेकर धांधली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार 75% स्थानीय को बहाली से बाहर रखना था।
बाहर के युवाओं की हुई बहाली
उनका कहना है कि बीजीएच में जो अटेंडेंट की बहाली हुई उसमें यहां के युवाओं को ना रखकर जिले के बाहर से लोगों को मोटी रकम लेकर बहाल किया गया है। जिसके खिलाफ हम लोगों ने 24 अप्रैल को आंदोलन किया था। उस वक्त 75% स्थानीय युवाओं को लेने को लेकर वार्ता हुई थी। इसके बाद भी यहां के स्थानीय युवाओं को नहीं रखा गया। 10 मई को बहाल किए गए युवकों की सूची सार्वजनिक करने की बात कही थी। मगर अभी तक उसको सार्वजनिक नहीं किया गया। हमारी मांग है कि यहां के स्थानीय युवाओं को बहाली में 75% आरक्षण दिया जाए और उस सूची को भी सार्वजनिक किया जाए। अन्यथा हम अपनी मांग को लेकर डटे रहेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी यहां के डीएमएस व अस्पताल प्रबंधन होगी।