बेतिया के गौनाहा प्रखंड के मेघौली चौक के पास त्रिवेनी कैनाल के दक्षिण में स्थित अहिरीनिया डोभ में मगरमच्छ निकलने से लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि डोभ का सरकारी लीज किया गया है। जिसमें पालन किया गया था। जिसमें मछली पकड़ने गए गांव के ही शंभू सहनी, राजेंद्र जाल लेकर गए थे। जैसे मछली मारने के लिए जाल फेंका उस जाल में 5 फीट लंबा मगरमच्छ फस गया। जिसके बाद गांव वाले की मदद से काफी मशक्कत कर मगरमच्छ को जाल से निकाला गया। वहीं इस घटना के बाद वहां के लोगों में भगदड़ मच जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे बाल्मीकिनगर गंडक में छोड़ दिया गया।
महावीर मंदिर पहुंचे बाबा बागेश्वर, मंदिर मे लगा समर्थकों का हुजूम