नरकटियागंज ( पश्चिम चंपारण) : शिकारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सोमवार की शाम दो टेट्रा पैक के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान दिऊलिया गांव निवासी शेख सफ़ीरुद्दीन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर चोरी छीपे शराब की बिक्री कर रहा था।जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक मनवा परसी गांव से भी पुलिस ने दो लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मनवा परसी निवासी बुदई यादव के रूप में किया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि दोनों धंधेबाजो को विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...