राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली निकल गए हैं। सिंगापुर से वापस भारत लौटने के बाद लालू यादव 18 दिनों से पटना में थे। पूरा समय घर के अंदर ही रहे। सीमित मुलाकातों के बीच एक सार्वजनिक लंच पर पार्टी के नेताओं और विधायक-मंत्रियों से मिले। इसके अलावा सिर्फ एक दिन घर से बाहर निकले। उस दिन लालू यादव ने पटना हाईकोर्ट के मजार पर दुआ मांगी। इसके बाद मंगलवार को दिल्ली निकल गए। हालांकि दिल्ली जाने से पहले लालू ने कहा कि भाजपा का सफाया शुरू हो गया है।
Land for Job Scam: CBI की रडार पर लालू यादव के करीबी, RJD MP प्रेम चंद्र गुप्ता के आवास पर रेड
बागेश्वर बाबा पर भड़के, कांग्रेस की जीत से गदगद
जाने से पहले एयरपोर्ट पर लालू यादव ने बाबा बागेश्वर को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर अपने अंदाज में कहा कि वो कौनो बाबा है? वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लालू अपनी खुशी छिपा नहीं सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का सफाया शुरू हो चुका है। इससे पहले 28 अप्रैल को लालू यादव पटना आए थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद यह पहला मौका था जब लालू यादव पटना आए थे।
मंत्री तेजप्रताप यादव को पटना हाईकोर्ट से राहत, विधायकी से जुड़ा है मामला
सिंगापुर जा सकते हैं लालू
लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें किडनी डोनेट की है। तबियत स्थिर होने के बाद भारत लौटे लालू यादव दुबारा चेकअप के लिए सिंगापुर नहीं गए हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि लालू यादव एक बार चेकअप के लिए सिंगापुर जा सकते हैं।