JAMSHEDPUR : मनपीटा गांव में परिवहन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा खाता नम्बर 173 और प्लाट नंबर 388, 49 और 395 में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण होना प्रस्तावित है। इसी के आलोक में अंचल कार्यालय ने मनपीटा गांव में एक नोटिस चिपका दिया था। इसके साथ विगत दिनों गांव के गोट पूजा स्थल, जाहेरथान व गोचर भूमि पर अंचल कार्यालय के कर्मचारी द्वारा मापी किया जा रहा था। ग्रामवासियों की ओर से मापी के संबंध में पूछताछ करने पर उन्हें ही धमकाया गया। प्रशासन की इस रवैये से आक्रोशित ग्रामीण आज अपना पक्ष रखने के लिए करनडीह स्थित अंचल कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मापी करने गये अंचल कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी।
जबरन नहीं कराए निर्माण
साथ ही कहा कि जिस जमीन पर प्रशासन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाना चाहती है वह जमीन सामुदायिक जमीन है। गांव के लोग जिसका इस्तेमाल अपने विभिन्न कार्यों में करते है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कृष्णा लोहार ने कहा कि वहां गोट पूजा स्थल, जाहेरथान व गोचर जमीन है। एक गांव में इन सामुदायिक स्थलों का होना बहुत ही जरूरी है। जिला प्रशासन को सामुदायिक जमीन पर जबरन निर्माण कार्य नहीं कराना चाहिए। अभी तक ग्रामीणों ने सिर्फ अपना आपत्ति दर्ज किया है। उक्त जमीन को जबरन अधिग्रहण करने का प्रयास किया जाता है तो मनपीटा गांव के ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।