बिहार में नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार में शिक्षा विभाग राजद के पास है। राजद की ओर से तेजस्वी यादव ने प्रो. चंद्रशेखर यादव को शिक्षा मंत्री बनाया है। अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र जारी किया है कि अगर नियोजित शिक्षकों ने किसी तरह के धरना-प्रदर्शन में भाग लिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक नई नियुक्ति नियमावली के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने उनके आक्रोश को दबाने के लिए कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया है।
पत्र में कहा गया है कि स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षक अथवा किसी भी अन्य सरकारी कर्मी नियुक्ति नियमावली के विरोध में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन या अन्य सरकार विरोधी कार्यक्रमों में भालेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
