RANCHI/DHANBAD: धनबाद ACB ने गिरिडीह जिले में तैनात पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार को गबन एवं पद के दुरुपयोग के आरोप में रांची अरगोडा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को धनबाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
एसीबी थाने में हुआ था एफआईआर
ACB के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि गिरिडीह में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित संजय कुमार के खिलाफ ACB थाने में FIR दर्ज थी। उनके द्वारा चापानल डीप बोरिंग शौचालय निर्माण करने के एवज में अवैध वसूली एवं पद के आचरण विरूद्ध कार्य करने का आरोप है। साथ ही दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर आपदा प्रबंधन विभाग से भी राशि निकालने का आरोप भी है। 2018 से ही कार्यपालक अभियंता संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज है।