Team Insider: सुप्रीम कोर्ट के चार जज और 150 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सीजेआई एनवी रमन्ना समेत 32 जजों की जांच में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीजेआई ने 2 जनवरी को वर्चुअल हियरिंग करने का आदेश दिया था। तीन जनवरी से दो सप्ताह तक यह आदेश लागू किया जाना है।
जजों को घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करनी थी सुनवाई
सीजेआई ने अपने आदेश में कहा था सभी जजों को अपने घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करनी है। ताकि कोई भी संक्रमित नहीं हो। मगर, चार जजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल ही गए हैं। अभी अन्य जजों और कर्मचारियों की भी जांच होगी। सुप्रीम कोर्ट में 3 हजार कर्मचारी हैं। इन सबकी कोरोना जांच होनी है।
दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा संक्रमित
राजधानी दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को 22751 नए मरीज मिले। शनिवार को 20181 नए केस थे। अब कुल मरीजों की संख्या 60733 हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 24 प्रतिशत हो चुका है।