इंडिया लॉक डाउन में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी बिहार की बेटी आयशा एस. ऐमन एक बार फिर से अपने अभिनय का जलवा बिखरने को तैयार है। अपराधियों के लिए काल बनकर उभरे दारोगा अविनाश मिश्रा की कहानी पर आधारित रणदीप हुड्डा अभिनीत वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ आयशा अपने अभिनय का जादू दिखाएगी। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वेब सीरीज कल यानी 18 मई को दर्शकों के लिए ओटीटी की दुनिया में ‘जियो सिनेमा’ पर जारी होगी। इस वेब सीरीज के राइटर-डायरेक्टर नीरज पाठक हैं।

इंडिया लॉक डाउन के लिए मिला बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस अवार्ड
आयशा एस. ऐमन इसके पहले इंडिया लॉक डाउन में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी है। ये फिल्म दिसंबर में रिलीज हुई है। इसमें कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन की कहानियां बताई गई है। फिल्म में पटना की रहने वाली आयशा ने कमाठीपुरा की वर्कर का रोल किया था। इस फिल्म में उनके जबरदश्त अभिनय के लिए आयशा एस एमन को बेस्ट ऐक्ट्रेस डेब्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया। अब उन्होंने ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में फिर से सशक्त अभिनय की बानगी पेश की है।
एक्शन से भरपूर है ‘इंस्पेक्टर अविनाश’
इमोशनल ड्रामा, एक्शन, ह्यूमर और रोमांच से भरपूर ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की कहानी उत्तर प्रदेश के उस शहर की कहानी है, जहां बहुत क्राइम फैला हुआ है। एक मिनट चार सेकेंड के ट्रेलर में रणदीप हुड्डा पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो लोगों पर गोलियां बरसाते दिखाई दे रहे है। वे माफिया के लिए कुछ उसी अंदाज में काल बनते दिख रहे हैं जैसा 1990 के दशक में पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के दौर में हुआ था। उनके साथ आयशा एक अलग अंदाज में दर्शकों को अपनी ओर मोहित करते नजर आती है। वेब सीरीज के राइटर-डायरेक्टर नीरज पाठक हैं।