राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी जायेगी। विश्व प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर के शाही लीची का स्वाद माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति चखेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। समाहरणालय सभाकक्ष में लीची टास्क फोर्स की बैठक की गई और बैठक में एक टीम का गठन किया गया। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में क्रय समिति के साथ बैठक की गयी है। डीडीसी ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में दिल्ली लीची भेजी जायेगी। जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली लीची भेजने को लेकर प्लानिंग शुरू हो गयी है।
मुश्किल में सम्राट, जदयू का डबल अटैक, नोटिस देकर मांगा सबूत
एक हजार बॉक्स भेजने की योजना
पदाधिकारी सह डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में लीची की एक हजार बॉक्स भेजने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए मुसहरी, बोचहां, कांटी और मीनापुर में बागों का चयन किया जा रहा है। जिन बागों में अच्छी क्वालिटी के फल होंगे वहां की लीची भेजी जाएगी. चयन टीम में जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह, आत्मा के सहायक परियोजना निदेशक और राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक शामिल हैं।