Team Insider: न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई। इनमें बच्चे हैं। जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। इनमें से 13 लोगों की स्थिति नाजुक बनी है। ज्यादार लोगों के फेफड़े में धुआं भर गया है, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
200 फायरकर्मी बुझाने में लगे हैं
अगलगी की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची है। 200 फायरकर्मी आग बुझाने में लगे हैं। सिटी फायर कमिश्नर ने कहा कि यह अब तक के सबसे दर्दनाक हादसों में से एक है। मेयर एरिक एडम्स के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन रिंगेल ने हादसे पर दुख जताया है। इस घटना की तुलना हैप्पी लैंड सोशल क्लब फायर से की जा रही है। यह अगलगी की घटना 1990 में हुई थी। तब 87 लोगों ने दम तोड़ा था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided