CHAIBASA: पश्चिम सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव में गुरुवार की शाम आईईडी के चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली। मृत किशोर नारा कोड़ा कैरी कोड़ा का पुत्र था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत रेंगड़ाहातु गांव निवासी कैरी कोड़ा के पुत्र नारा कोड़ा गुरुवार को परिजनों के साथ जंगल में पत्ता तोड़ने गया था। वापसी के दौरान शाम लगभग 6:30 बजे एक प्रेशर आईईडी बम पर बच्चे का पैर पड़ा तो आईईडी ब्लास्ट हो गया और घटना स्थल पर ही किशोर की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद शुक्रवार को टोंटो पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से बच्चे का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। बम इतना शक्तिशाली था कि बच्चे शव क्षत-विक्षत हो गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बम लगाया था।